Venkatesh Prasad dismissing Aamir Sohail in 1996 WC one of the most iconic moments in Indian cricket, The incident took place at M. Chinnaswamy Stadium and Sohail hit Prasad for a boundary through the covers and then had a verbal exchange, while pointing towards the boundary rope.The next delivery, Prasad bowled full steam and uprooted Sohail’s stumps and also gave him a send-off.
साल 1996 वर्ल्डकप क्वार्टर फाइनल में आमिर सोहेल ने भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को स्लेजिंग किया था और उनकी गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने की बात की थी जिसके बाद अगली ही गेंद पर प्रसाद ने उन्हें क्लिन बोल्ड कर पवेलियन पहुंचा दिया था. उस मैच में भारत को जीत मिली थी लेकिन प्रसाद के सोहेल को बोल्ड करना सबसे यादगार पलो में गिना जाता है. बता दें कि इसी मैच में अजय जडेजा ने वकार युनूस की गेंदबाजी पर खूब धुनाई की थी जो आज भी फैन्स नहीं भूले हैं।
#VenkateshPrasad #AamirSohail #1996WorldCup